Tuesday, May 5, 2009

क्रिसमस मोरिशस में ...


बाज़ार में इनदिनों बहुत चहल पहल थी ... सजावट तो इतनी नही देखी या कहूँ की "रोज़ हिल " के आस पास के इलाके में तो कम से कम इतनी नही थी ... सभी सुपर मार्केट लोगो से भरे हुए थे और जम कर स्कीम्स चलाई जा रही थी ... वाज़िब था क्योंकि विश्वस्तरीय त्यौहार क्रिसमस जो आ रहा था ... मोरिशस में लगभग ३०% लोग इसाई धर्म को मानने वाले है ... वैसे भी यहाँ बहुत बड़ी संख्या में लोग ऐसे है वो हर धर्म / त्यौहार को समान रूप से मनाते है और ये वास्तव में सर्व -धर्म सम्मान की भावना है जो यहाँ व्याप्त है ... हमने भी सुना था की क्रिसमस काफ़ी धूम से मनाया जायगा ...
क्रिसमस का दिन आया और जैसे में सोचा हुआ था मैं सुबह नहा कर पास एक चर्च " सेंट पेट्रिक" गया ... चर्च जा कर मैं थोड़ा अचंभित हुआ ... चर्च में भीड़ तो बहुत थी ... पूरा चर्च श्रधालुओं से भरा हुआ था मगर कोई विशेष सजावट नही थी ... खैर मैं थोडी देर वहां रुका और अपने तरीके से प्रार्थना कर के वापस आ गया ...
दोपहर को करीब ३:०० बजे हम दोनों बहार घुमने और चर्च की सजावट देखने निकले ... लगभग एक - डेढ़ घंटा हम इधर उधर घुमे और आस पास के कुछ चर्चों को देखा ... देख कर हमारा आश्चर्य कम न हो कर और बढ़ गया ...
हमे किसी भी चर्च पर कोई सजावट नही मिली और तो और कुछ चर्च तो बंद भी थे ... पता नही ऐसा क्यों था ... मगर ये आशा के विपरीत था ... इस के साथ एक और आश्चर्य की सभी मुख्य बाज़ार भी बंद थे ...
घूम फ़िर कर हम वापस आए और नव वर्ष के बारे में सोचने लगे ... सुना था नव वर्ष भी यहाँ बहुत धूम से मानता है ... बस के हफ्ते का और इंतज़ार और नव वर्ष का भी राज़ खुलने वाला था ...
अरे मैं तो बताना भूल ही गया की हम लोग ऑफिस की तरफ़ से क्रिसमस पर एक लंच के लिए गये थे ... उस चाइनीस रेस्टोरेंट की सजावट का एक फोटो उपर लगा है ...

No comments:

Post a Comment