Sunday, May 3, 2009

सैर माउंट च्वासी की ...


दिसम्बर का महीना अलविदा कह चुका था और साल २००९ का स्वागत चल रहा था ... नये साल के स्वागत के लिया हमारा निशाना था "माउंट च्वासी" बीच ... यह बीच देश की राजधानी पोर्ट लुईस के उत्तर - पश्चिम में बस से लगभग ४५-५० मिनट्स की यात्रा पर है ... पोर्ट लुईस के दुसरे बस अड्डे जहाँ से उत्तर दिशा में जाने की बस मिलती है वहां से आप यहाँ जाने की बस ले सकते हैं ... टी .बी .एस नाम से ये बस सुविधा उपलब्ध है ...

चूँकि ये बीच रोज हिल से काफ़ी दूर है हम थोड़ा जल्दी लगभग ८:०० बजे घर से निकले ... लगभग ५० मिनट्स में हम पोर्ट लुईस के मुख्य बस अड्डे पहुंचे और वहां से १५ मिनट्स पैदल चल कर दुसरे बस अड्डे जहाँ से उत्तर दिशा में जाने की बस मिलती है ... यहाँ से टी .बी .एस की बस ले कर अपनी यात्रा शुरू की ... यात्रा उम्मीद से कुछ ज्यादा थी ... रास्ते में ३ /४ बार संचालक से स्टाप के बारे में पूछा ...

आप को एक बात बताना चाहूँगा ... मोरिशस में बस रोकने के लिया हर सीट पर एक बटन लगा होता है जो चालक सीट के पास एक घंटी से जुडा होता है ... अपना बस स्टाप आने पर आप बटन दबा दे और चालक गाड़ी रोक देगा ... जब तक सभी उतरने वाली सवारी उतर नही जाती, नीचे से सवारी उपर नही चढ़ती ... और यहाँ के लोग भी बहुत मददगार है आप को रास्ता बताने में ...

खैर १०:१५ के पास हम लोग बीच पर पहुँच गये ... जैसा सुनावैसा ही पाया ... यह बीच बहुत ही भीड़ भाड़ वाला था ... यह बीच वाटर स्पोर्ट्स के लिया भी मशहूर है ... यहाँ पर आप बड़ी नाव में लोगो को समुन्द्र के बीच "सन बाथ" लेते देख सकते है तो कोई "वाटर स्की" करते ... यहाँ पानी एक दम साफ़ है और रेत भी एक दम सफ़ेद है और पैरो में चुभता भी नही ... धुप से बचने के लिए बहुत सारे पेडों की छाव ... जन सुविधाए भी पास ही उपलब्ध है ... खाने के लिएछोटा मोटा सामन भी आसानी से मिल जाता है ... हम ने यहाँ पर ३ /४ घंटे बडे मजे में बिताये ... चूँकि पोर्ट लुईस जल्दी बंद हो जाता है इसलिए हम लोग लगभग २:३० बजे वापस चल दिए ... लगभग ५:०० बजे दोनों घर आ लगे ... वास्तव में अच्छा दिन बिता ...

No comments:

Post a Comment