Saturday, March 14, 2009

मोरिशस का सफर ...


बंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे शाम को ६:३० पर हमारी फ्लाईट थी , जिस के लिए हम ४:०० बजे हवाई अड्डे पहुँच गये और सारी औपचारिकताए पूरी कर , फ्लाईट बोर्डिंग का इंतज़ार करने लगे... ये "अमीरात" की फ्लाईट थी और समय पर बंगलोर से चल दी ...

हमारी फ्लाईट पहले दुबई जानी थी और वहां से हमे दूसरी फ्लाईट लेनी थी ... फ्लाईट ठीक समय ९:०० रात को दुबई पहुँच गई .... यहाँ से दूसरी फ्लाईट २:३० (देर रात ) थी... हमारे पास लगभग ४:३० घंटे थे ... हम दोनों जल्दी से अपने टर्मिनल पहुँच गये ...

दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बहुत ही बडा है और उनता ही खूब सुरती से बनाया गया है ... वहां की एक एक चीज़ में खूब सुरती और नज़ाकत साफ़ झलकती है ... वहां के बाज़ार " ड्यूटी फ्री " की चकाचौंध देखते ही बनती है ... ये बाज़ार " सोने के जेवर " , इत्र , तम्बाको , कोस्माटिक समान , कांच का समान , घडिया और इलेक्ट्रॉनिक के समान से भरा पूरा है ... यहाँ पर खरीद दारी का अपना ही अनूठा अनुभव है ... हम शायद वापसी के समय ये अनुभव ले :)...

दूसरी फ्लाईट का समय हो चला था और हम दोनों उसके लिए तैयार थे ... फ्लाईट में बैठ कर थोडी देर में हम दोनों कब सो गये पता नही चला .... सुबह मोरिशस के करीब पहुँच कर आँख खुली और बहार देखा तो मारीशियस का नीला समंदर दिखाई दिया... वास्तव में ये मंजर बहुत ही सुंदर था... मोरिशस की खूबसूरती की तारीफ़ यों ही नही की जाती ... बे-शक आसमान से देखने पर बहुत खूब सूरत लगने में कुछ देशों में से एक देश है : मोरिशस...

सुबह १०:०० बजे फ्लाईट मोरिशस पहुँची और सब औपचारिकता पूरी कर हम दोनों हवाई अड्डे के बाहर आए ... हमारे लिए टैक्सी इंतजार कर रही थी ... उसमे बैठ कर हम दोनों अपने " गेस्ट हाउस" पहुंचे ... रास्ते भर हम दोनों मोरिशस की खूब सुरती को निहारते जा रहे थे ...

आगे एक लंबा सफर हमारा इंतज़ार कर रहा था ... हाँ हमे साल भर जो रहना है यहाँ ...

1 comment:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete