Friday, April 17, 2009

सैर " फ्लिक -एन -फलक " की ...


पहला हफ्ता ऑफिस जाने और आ कर घर ढूँढने में गुजर गया ... किस्मत ने साथ दिया और जल्दी ही एक अपने हिसाब का घर मिल गया और हम वहां रहने चले गये ... यह घर मोरिशस के "रोंज हिल " इलाके में था... पहले दो तीन घर का सामान जुटाने में लग गये और घर थोड़ा सा सेट हो गया था ...
अब अगला सप्ताह अंत आया तो घूमने जाने की बारी थी ... मकान मालिक से बात करने से पता चला " फ्लिक -एन -फलक " सब से पास का समुन्दर बीच है , सो हमने वहां का रुख किया ... यह बीच मोरिशस के पश्चिम में है और राजधानी "पोर्ट -लुईस" के काफ़ी करीब ... पास के बस स्टेशन "कुत्रे बोर्नेस " बस ले कर हम दोनों लगभग ४५ मिनट्स में बीच पहुँच गये ... मोरिशस में सड़क आम तोर पर कम चौडी है और मोड़ काफ़ी त्रिव है जिस कारण गाडिया बहुत तेज न चल कर काफ़ी सावधानी से चलती है ...
बीच पर पहुँच कर उसकी खूबसूरती ने मन मोह लिया ... पानी का रंग एक दम नीला था और एक दम से साफ़ पानी ... सही है मोरिशस के बीचों की तारीफ़ यों ही नही की जाती ... वहां पर काफ़ी लोग आए हुए थे जो की अपने अपने तरीके से बीच पर मजा कर रहे थे ... हम दोनों बिना किसी तैयारी के गये थे तो थोड़ा समय बिता कर वापस घर आ गये ... परन्तु इस कम समय में भी हम ने अच्छा अनुभव हुआ और वहां पर मोरिशस का लोक संगीत "सेगा " भी सुनने को मिला ...
ये बीच अपने शांत पानी , कोरल . पाम के पेड़ और रेत के लिए मशहूर है ... वास्तव में देखने लायक है ...,

No comments:

Post a Comment